White त्यौहार अपने साथ लेकर आते है अनंत पीड़ाओं से भरी यादों की एक पोटली..!! दुनिया छोड़ कर जा चुके लोगो को लौट आना चाहिए खासकर त्यौहारों पर...काश उन्हें कोई बता पाता कि आंखों के कोरो पर रुके आंसुओ के बांध को और सीने के बीचों बीच उठ रहे दर्द को उनके अपने संभाल नही पा रहे... "त्योहारों पर रोना निषेध है" ये नियम जरूर किसी खुशकिस्मत इंसान ने बनाया होगा...!! ©Andy Mann #त्यौहार_रिश्ते_बदलाव Sangeet... Dr. uvsays