#nojotochandigarh#NojotoOpenMIC#nojotoaudio
उस दिन तुमने जब पकड़ा था हाथ मेरा
धड़कने बढ़ गयी थी मेरी हां दिल जरा सा घबराया था
शाम का वो आलम था, बारिशों का मौसम था
मुझे बारिश पसंद थी, तुम्हें बारिश में भीगती मै
मुझे याद है मै बूँदों को छूने जाती थी और तुम मुझे जबरदस्ती भीगा जाते थे
इस तरह उसे भी भीगाते हो क्या
उसे भी यूं ही सताते हो क्या #Nojotovoice