#दूध भात बिहार में बच्चे जब खेल खेलते है जो सबसे छोटा हो बच्चा, उसको दूध भात बना दिया जाता, जिससे उस बच्चे को लगता है मैं तो खेल का हिस्सा हु लेकिन उसका कोई पॉइंट नही मिलता, जैसे लुका छिपी के खेल में वो छिपेगा नही क्युंकि वो सबसे छोटा है , बार बार बाहर आ जायेगा, या धप्पा बोलने से उसे कोई भी टच कर ले, वो गेम से आउट नही होगा... बस मन रखने के लिए, वो इस बात से ही खुश रहता..... "दूध भात " एक ऎसी प्रक्रिया है जिससे हर बच्चा गुजरता है... लेकिन जब हम बड़े हो जाते... तो लोग ऐसा नही सोचते उसका मन दुखेगा....ख़ुशी का ख्याल रखना.... अब लोग भूलते जा रहे.. मतलब गेम ख़त्म.... ©Mallika #दूधभात #sagarkinare