Nojoto: Largest Storytelling Platform

ध्येय यही है इस जीवन का तुमको यारा पा जाऊँ ......

ध्येय यही है इस जीवन का 
तुमको यारा पा जाऊँ .......
जो  करते हैं उलझी -बातें 
उनसे यारा कट जाऊँ.......
मानता हूँ ये कठिन बहुत है 
पर यारा कर जाऊँगा.......
जब कर लूंगा कर्म पूर्ण यह 
तुरंत शांति पा जाऊँगा......
जब आयेगी शांति मुझी में 
तो यार निखरता जाऊँगा....
नहीं हूँ करता छल में कोई भी 
ना ही  छल मैं सहता हूँ ......
मेरे -अंतर्मन में जो  चलता 
मैं सब जाहिर कर देता हूँ.....
नहीं है पाला भ्रम ओ कोई भी 
ना कभी पालने वाला हूँ.......
मैं सच का नित साथी हूँ यारों 
बस सच पे चलने वाला हूँ....

©ANOOP PANDEY
  #Butterfly🥰
Sweety mehta Richa Mishra ख़्वाहिश सिंह "ख़्वाब"... Anshu writer सचिन सारस्वत PRIYANKA GUPTA(gudiya)
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator
streak icon7

Butterfly🥰 Sweety mehta Richa Mishra ख़्वाहिश सिंह "ख़्वाब"... @Anshu writer सचिन सारस्वत PRIYANKA GUPTA(gudiya) #Thoughts #Butterfly🦋

825 Views