Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी "माँ" हिंदी अति आहत °°°~°°°~°°°~°°°~°°°~°°°

मेरी "माँ" हिंदी अति आहत
°°°~°°°~°°°~°°°~°°°~°°°

रग-रग में आप ही बहतीं,
सांसों में घुल-मिल रहतीं। 

बगियन में सुमनों-सी खिलतीं,
उषा एवं शर्वरी-सी रम्य लगतीं।

निशदिन इन पलकों पर निदिया बन टिकतीं, 
इन कोमल हस्तों पर चटक मेहंदी-सी चढ़ती।

इन पांवों में महावर-सी रंगतीं,
मुझें मुझसे भी अधिक समझतीं। 

अधरों पर शब्दांजलियों-सी सजतीं,
कुछ अपनीं कहतीं तो कुछ सुनतीं।

मानों कभी मईया-सी बन अपार दुलार बरसातीं,
तो कभी कान पकड़ शिक्षिका-सी बहु पाठ पढ़ातीं।

कभी-कभी बहनों-सी चिढ़तीं,
तो कभी मेरी सखि बन जातीं।

कभी मेरे हर व्यवहार-सी लगतीं,
तो कभी बे-पर स्वप्नों-सी उड़तीं।

कैसें कहूँ कि "हृदय" कितनी वेदनाओं को सहती, 
मेरी "माँ" हिंदी प्रतिपल अपमान ज्वाला में जलतीं।
-रेखा "मंजुलाहृदय" #आहत 
#हिंदी #मेरी_माँ_हिंदी
#HindiDiwas2020 
#मंजुलाहृदय
#Rekhasharma 
#sep 8th, 2020

khubsurat Kaju Gautam शिल्पा यादव Srishti Rana😊😊 ANUSHREE ADHICARY Asmita Singh Asha sheetal pandya मेरे शब्द Harlal Mahato कवि राहुल पाल Prashant Kumar Tiwari Prakash Kumar V.k.Viraz Sudha Tripathi Neha Pant Nupur Pushpa D Lipsita Palei smita ❤️ ishu Priya Gour indira mansi sahu
मेरी "माँ" हिंदी अति आहत
°°°~°°°~°°°~°°°~°°°~°°°

रग-रग में आप ही बहतीं,
सांसों में घुल-मिल रहतीं। 

बगियन में सुमनों-सी खिलतीं,
उषा एवं शर्वरी-सी रम्य लगतीं।

निशदिन इन पलकों पर निदिया बन टिकतीं, 
इन कोमल हस्तों पर चटक मेहंदी-सी चढ़ती।

इन पांवों में महावर-सी रंगतीं,
मुझें मुझसे भी अधिक समझतीं। 

अधरों पर शब्दांजलियों-सी सजतीं,
कुछ अपनीं कहतीं तो कुछ सुनतीं।

मानों कभी मईया-सी बन अपार दुलार बरसातीं,
तो कभी कान पकड़ शिक्षिका-सी बहु पाठ पढ़ातीं।

कभी-कभी बहनों-सी चिढ़तीं,
तो कभी मेरी सखि बन जातीं।

कभी मेरे हर व्यवहार-सी लगतीं,
तो कभी बे-पर स्वप्नों-सी उड़तीं।

कैसें कहूँ कि "हृदय" कितनी वेदनाओं को सहती, 
मेरी "माँ" हिंदी प्रतिपल अपमान ज्वाला में जलतीं।
-रेखा "मंजुलाहृदय" #आहत 
#हिंदी #मेरी_माँ_हिंदी
#HindiDiwas2020 
#मंजुलाहृदय
#Rekhasharma 
#sep 8th, 2020

khubsurat Kaju Gautam शिल्पा यादव Srishti Rana😊😊 ANUSHREE ADHICARY Asmita Singh Asha sheetal pandya मेरे शब्द Harlal Mahato कवि राहुल पाल Prashant Kumar Tiwari Prakash Kumar V.k.Viraz Sudha Tripathi Neha Pant Nupur Pushpa D Lipsita Palei smita ❤️ ishu Priya Gour indira mansi sahu