White असफलताएं असफलताएं गिनवाना बड़ा ही आसान काम है और कई लोगों का बात करने का सबसे पसंदीदा मुद्दा भी है किसी के नंबर गिनवा दो किसी के प्रतिशत का हिसाब कर दो बस इतना ही और दूसरों को नीचा दिखाने का प्रयास सफल हो जाता है असफलताओं के चलते दिल तो टूट ही जाता है लेकिन आत्मविश्वास तब आखिरी सांस लेने लगता है जब कोई कहता है तुम तो कह रहे थे इस बार तुमने बड़ी मेहनत की है बहुत पढ़ा है इस बार तुमने फिर भी तुम्हारा सलेक्शन नहीं हो पाया भला ऐसा क्यों कहां गई तुम्हारी वो कड़ी मेहनत और कहां गई तुम्हारी वो सफलता जो इस बार तुम्हें मिलने वाली थी बातें बहुत छोटी सी है लेकिन कईयों की जिंदगी बदल देती है Suman कोठारी ©एहसासों की दुनिया #moon_day