Nojoto: Largest Storytelling Platform

White असफलताएं असफलताएं गिनवाना बड़ा ही आसान काम

White असफलताएं

असफलताएं गिनवाना बड़ा ही आसान काम है 
और कई लोगों का बात करने का सबसे पसंदीदा मुद्दा भी है
किसी के नंबर गिनवा दो किसी के प्रतिशत का हिसाब कर दो 
बस इतना ही और दूसरों को नीचा दिखाने का प्रयास सफल हो जाता है 
असफलताओं के चलते दिल तो टूट ही जाता है 
लेकिन आत्मविश्वास तब आखिरी सांस लेने लगता है 
जब कोई कहता है तुम तो कह रहे थे
 इस बार तुमने बड़ी मेहनत की है  बहुत पढ़ा है इस बार तुमने 
फिर भी तुम्हारा सलेक्शन नहीं हो पाया भला ऐसा क्यों
कहां गई तुम्हारी वो कड़ी मेहनत 
और कहां गई तुम्हारी वो सफलता जो इस बार तुम्हें मिलने वाली थी
बातें बहुत छोटी सी है लेकिन कईयों की जिंदगी बदल देती है 


Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #moon_day
White असफलताएं

असफलताएं गिनवाना बड़ा ही आसान काम है 
और कई लोगों का बात करने का सबसे पसंदीदा मुद्दा भी है
किसी के नंबर गिनवा दो किसी के प्रतिशत का हिसाब कर दो 
बस इतना ही और दूसरों को नीचा दिखाने का प्रयास सफल हो जाता है 
असफलताओं के चलते दिल तो टूट ही जाता है 
लेकिन आत्मविश्वास तब आखिरी सांस लेने लगता है 
जब कोई कहता है तुम तो कह रहे थे
 इस बार तुमने बड़ी मेहनत की है  बहुत पढ़ा है इस बार तुमने 
फिर भी तुम्हारा सलेक्शन नहीं हो पाया भला ऐसा क्यों
कहां गई तुम्हारी वो कड़ी मेहनत 
और कहां गई तुम्हारी वो सफलता जो इस बार तुम्हें मिलने वाली थी
बातें बहुत छोटी सी है लेकिन कईयों की जिंदगी बदल देती है 


Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #moon_day