Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिखकर कुछ जतला दूँ या बोलकर बतला दूँ यारों की यारी

लिखकर कुछ जतला दूँ या बोलकर बतला दूँ
यारों की यारी मै लफ्जों मे उतार दूँ
शाम का समौसा हो या चाय की प्याली 
तेरे बिन हलक से कुछ नही उतरने वाली
लड़कियों को ताड़ना हो,या किसी की फाड़ना हो
भाभी भाभी कहकर जब खुद लाइन मारना हो
डांट से तेरी आँखों मे जब नमी चली आती है
शक्ल तेरी देखकर तब हंसी बड़ी आती है
तुझे अपनी कहानियाँ सुनाना अच्छा लगता है
तू दोस्त मुझको बड़ा सच्चा लगता है
प्यार नही पूरा संसार है तू,
मेरा यार है तू,मेरा यार है तू।। Mera yaar hai tu.. #yaari #dosti #poetry #hindi #nojoto
लिखकर कुछ जतला दूँ या बोलकर बतला दूँ
यारों की यारी मै लफ्जों मे उतार दूँ
शाम का समौसा हो या चाय की प्याली 
तेरे बिन हलक से कुछ नही उतरने वाली
लड़कियों को ताड़ना हो,या किसी की फाड़ना हो
भाभी भाभी कहकर जब खुद लाइन मारना हो
डांट से तेरी आँखों मे जब नमी चली आती है
शक्ल तेरी देखकर तब हंसी बड़ी आती है
तुझे अपनी कहानियाँ सुनाना अच्छा लगता है
तू दोस्त मुझको बड़ा सच्चा लगता है
प्यार नही पूरा संसार है तू,
मेरा यार है तू,मेरा यार है तू।। Mera yaar hai tu.. #yaari #dosti #poetry #hindi #nojoto