Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़्वाबों की पट्टी हटाकर देखो जनाब हकीकत की दुनियाँ

ख़्वाबों की पट्टी हटाकर देखो जनाब
हकीकत की दुनियाँ ही अलग है
हम सोचते है ना मलहम कोई लगा देगा घावो पर
हकीकत में घाव वो ही देते है
प्यार व्यार कुछ नहीं होता है जनाब
हकीकत में वो लगाव होता है
दिल होता ही है ♥️ इसके जैसा
वो तो एक मशीन होती है जो अपना काम करता है
और तो युही बदनाम है इस जमाने में
सबसे बड़ा धोखा तो हम खुद को ही देते है

राजोतिया भुवनेश

©Rajotiya Bhuwnesh
  #हकीकत_ए_जिंदगी