Nojoto: Largest Storytelling Platform

मंजिल मिली भी, तो मिली किसी अंजाने शहर में मगर, अ

मंजिल मिली भी, तो मिली किसी अंजाने शहर में मगर, 
अपने शहर को छोड़ के जाने का अब दिल नही करता !!

जिसके आँचल की छाँव में गु़ज़री है जिंदगी अब तलक, 
उस माँ को छोड़ के जाने का अब दिल नही करता !!

तुम तो निभा ना सके जो वादे किये थे हमसे मगर, 
उन वादो को तोड़ के जाने का अब दिल नही करता !!

जो यार दिलों जाँ में बसते हैं, जिनकी यारी हैं जान हमारी, 
उन यारो से मुहँ मोड़ के जाने का अब दिल नही करता !!

अपने ही लोग हैं यहाँ, है अपनी ही अलग दुनियाँ, 
साथ रहने से जिनके मिलती है अनगिनत खुशियाँ, 
बात ये भी है सही, लोग वहाँ भी खुब मिलेंगे मगर,
अपनो के दिल तोड़ के जाने का अब दिल नही करता !! 

अपने शहर को छोड़ के जाने का अब दिल नही करता !! उन सभी को समर्पित जो अपने घर से दूर हैं!! 🙏

#अनकहेअल्फ़ाज़ #घरसेदूर #yqdidi #yqhindishayari #yqhindiquotes #yqhindipoetry #yqhindiwriters 
#yqhindi
मंजिल मिली भी, तो मिली किसी अंजाने शहर में मगर, 
अपने शहर को छोड़ के जाने का अब दिल नही करता !!

जिसके आँचल की छाँव में गु़ज़री है जिंदगी अब तलक, 
उस माँ को छोड़ के जाने का अब दिल नही करता !!

तुम तो निभा ना सके जो वादे किये थे हमसे मगर, 
उन वादो को तोड़ के जाने का अब दिल नही करता !!

जो यार दिलों जाँ में बसते हैं, जिनकी यारी हैं जान हमारी, 
उन यारो से मुहँ मोड़ के जाने का अब दिल नही करता !!

अपने ही लोग हैं यहाँ, है अपनी ही अलग दुनियाँ, 
साथ रहने से जिनके मिलती है अनगिनत खुशियाँ, 
बात ये भी है सही, लोग वहाँ भी खुब मिलेंगे मगर,
अपनो के दिल तोड़ के जाने का अब दिल नही करता !! 

अपने शहर को छोड़ के जाने का अब दिल नही करता !! उन सभी को समर्पित जो अपने घर से दूर हैं!! 🙏

#अनकहेअल्फ़ाज़ #घरसेदूर #yqdidi #yqhindishayari #yqhindiquotes #yqhindipoetry #yqhindiwriters 
#yqhindi