Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक कलम की ताकत से तुम, हाल प्रजा का लिख देना,जीत


एक कलम की ताकत से तुम, हाल
 प्रजा का लिख देना,जीते है आभाव 
में जो,चाल प्रजा का लिख देना,एक 
कलम की ताकत से तुम,हर वो लफ़्ज
कह देना,पहुँच सके न जो किसी के 
कानों तक,तुम हर किसी से कह देना, 
स्तंभ हो तुम इस माटी के, कमजोर 
कभी न खुद को करना,भ्र्ष्टाचार मिटा 
कर तुम अन्याय मुक्त प्रजा को करना, 
एक कलम की ताकत से तुम,मसीहा
 प्रजा का बन जाना,उस आवाज़ की 
ताकत बनना जुर्म तले जो दब जाये,
उस जख्म का मरहम बनना,जो हृदय में
 घात लगाए, हमदर्द बनना उस प्रजा का,
 जिसने मशीह तुमको माना है, सब अपनों
से ज्यादा,हे पत्रकार प्रिय तुमको माना है, 
 एक कलम की ताकत से तुम,
 हाल प्रजा का लिख देना.

©पथिक..
  #WritersSpecial#press#