Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो कभी तो बताऊँ तुम्हें, समझो कभी तो समझाऊँ तुम्

सुनो कभी तो बताऊँ तुम्हें,
समझो कभी तो समझाऊँ तुम्हें
बातें सुनकर सिर्फ एक तरफ की,
  मन में नफ़रत रखना क्या कहूँ क्या है  
अफसोस रहेगा आपके जीने के तरीके पे,
अब क्या जताऊं तुम्हें।

 मेरे बताने से भी नफ़रत कम ना होगा, 
तो रास्ता बदलना ही बेहतर रहेगा।
क्यूंकि कुछ लोगों की मैं जिंदगी हूँ,
  उनके  लिये मुझे सलामत रहना होगा।
रहने दो मुझे मेरे चाहने वालों के लिये ,
तुम दोष देते ही रहोगे ,जब तक मेरा इस दुनिया मे रहना होगा।

©Dr Rekha Kumari
  सुनो कभी तो बताऊँ तुम्हें #Samjna #Meri  #nojotostreaks

सुनो कभी तो बताऊँ तुम्हें #Samjna #Meri #nojotostreaks #Poetry

1,030 Views