मोहब्बत की आजमाइश में हमने उनसे दूरियाँ कर ली बातें इक दूजे से दूर रहने की हमने अपने दरमियाँ कर ली, सोचा कुछ वक्त बाद मिलकर वो फिर से प्यार जताते दिखें और कैसे जिये इक दूजे बिन ये किस्सा इक दूजे को बताते दिखें। ©Aditya Rastogi उनसे #दूरी बंनाने के लिए हम उनसे अलग इस कदर रहने लगे लौट आयेंगे वो ये करके भरोसा सारी दुनिया से बेखबर रहने लगे, दूरियाँ बढ़ा #तन्हाईयों का आलम हम अपनी आँखों से बहाते दिखे #थामकर किसी और का #हाथ वो हमें अनजान बनाते दिखे।