अब आ गया समय मित्रों, कलम को हथियार बनाने का, काग़ज़ की रणभूमि पर अपनी औकात बताने का। सारे प्रश्न दुश्मन बनकर, तुझ पर अब प्रहार करेंगे, दो चार नंबर की खातिर तुझ पर अत्याचार करेंगे। "करो भरोसा खुद पर पहले, तत्पश्चात् भगवान पर, टूट पड़ना तुम कलम लिए, उस कागज़ के मैदान पर। तेरी कलम की ताकत से वो दुश्मन सब झुक जाएंगे, नहीं बचेंगे तेरे आगे, सब परास्त होकर ही जाएंगे।" © Chaudhary_manish #Exam time motivation... #difficulties #motivationforexam #Inspiritational... you can do anything if you want, you are the driver of yourself.....