दीवाली–2.0 आज आया है खुशियों से भरा दीवाली का त्योहार, आपको और आपके परिवार को मेरा ढेर सारा प्यार। आज प्रभु श्री राम के घर लौटने पर अयोध्यावासियों ने घरों को दीपों से जगमगाया था, बुराई पर हुई अच्छाई की इस जीत को इंसान तो देवताओं ने भी मनाया था। आज के दिन सबके घर दीपों से जगमगाते है, घर–व्यापार की सारी बुराइयों को पटाखों में जलाते हैं। दीवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🕯️🕯️ Happy diwali.... #diwali #diwaliwish #diwaliwishes #original #anmols #yqdidi #yqbaba