Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम आसमा के परिंदे है हमें उड़ना अच्छा लगता है यूं

हम आसमा के परिंदे है
हमें उड़ना अच्छा लगता है
यूं ना लगाओ बंदिशे
 स्वतंत्र रहना अच्छा लगता है
चंद ख्वाहिशें हमारे हैं
मुट्ठी भर अरमा हमारे हैं
सपनो का बवंडर है
महफिलों का शोर नही यहां
स्वर्ग सा जीवन है यहां
चुगने को दाना यहां
फिर क्यूं जाएं और जहां
ना चाहत है तुम सा यहां
बस बीता भर जगह मिले
घोंसला बने जहां
क्यूं जाल बिछाए तुम यहां
पिंजड़ा नही घर हमारा
हम स्वतंत्र रहे यहां
हम आसमा के परिंदे है
हमें उड़ना अच्छा लगता है
यूं ना लगाओ बंदिशे
स्वतंत्र रहना अच्छा लगता है

©Kabita Kumari Singh #asaman #parinda
हम आसमा के परिंदे है
हमें उड़ना अच्छा लगता है
यूं ना लगाओ बंदिशे
 स्वतंत्र रहना अच्छा लगता है
चंद ख्वाहिशें हमारे हैं
मुट्ठी भर अरमा हमारे हैं
सपनो का बवंडर है
महफिलों का शोर नही यहां
स्वर्ग सा जीवन है यहां
चुगने को दाना यहां
फिर क्यूं जाएं और जहां
ना चाहत है तुम सा यहां
बस बीता भर जगह मिले
घोंसला बने जहां
क्यूं जाल बिछाए तुम यहां
पिंजड़ा नही घर हमारा
हम स्वतंत्र रहे यहां
हम आसमा के परिंदे है
हमें उड़ना अच्छा लगता है
यूं ना लगाओ बंदिशे
स्वतंत्र रहना अच्छा लगता है

©Kabita Kumari Singh #asaman #parinda