Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कलम उठी है फिर से देखो भगवा रंग पर कुछ ना कुछ ल

आज कलम उठी है फिर से देखो भगवा रंग पर कुछ ना कुछ लिख कर ही जाएगी
अब आने वाला है ऐसा युग जिसमे सारी दुनिया जय जय श्री राम ही बुलाएगी
इस भगवा रंग के सम्मान में सारी सृष्टि अपना शीर्ष भी झुकाएगी
अरे जो जो भगवा रंग को जानेगा उसकी काया ही पलट हो जाएगी
आयी है हिंदुत्व की लहरे फिर से धरती ओर अम्बर दोनों में भगवा लहराएगी
देखते जाओ मेरे भगवाधारियों ये क्या क्या खेल दिखाएगी
नीव लगने दो वृन्दावन मे जो हमारे हिंदुत्व का नया सवेरा लाएगी
राम लला के बाद अब मथुरा ,वृन्दावन में कान्हा जी की बारी आएगी
जिस हर्ष को देख कर श्री राधा रानी प्यार की बंसी बजाएगी
अब इस भगवा को झुकाने की मनसा द्रोहियों की अधूरी ही रह जाएगी
और लिख लिख कर अपने भगवा पर अब मेरी पहचान एक अलग दिशा में जाएगी
मेरे इन छोटे छोटे शब्दों से भगवा रंग पर एक छोटी सी लेखनी बन जाएगी
 मेरे हर एक लेख की बोली भी मेरे टूटे ह्रद से ही आएगी
और इस लेखन की कलाकारी को मेरे बाबा बजरंग बली की महिमा ही बताएगी

©vishu sharma #भगवा_रंग 

#Rose
आज कलम उठी है फिर से देखो भगवा रंग पर कुछ ना कुछ लिख कर ही जाएगी
अब आने वाला है ऐसा युग जिसमे सारी दुनिया जय जय श्री राम ही बुलाएगी
इस भगवा रंग के सम्मान में सारी सृष्टि अपना शीर्ष भी झुकाएगी
अरे जो जो भगवा रंग को जानेगा उसकी काया ही पलट हो जाएगी
आयी है हिंदुत्व की लहरे फिर से धरती ओर अम्बर दोनों में भगवा लहराएगी
देखते जाओ मेरे भगवाधारियों ये क्या क्या खेल दिखाएगी
नीव लगने दो वृन्दावन मे जो हमारे हिंदुत्व का नया सवेरा लाएगी
राम लला के बाद अब मथुरा ,वृन्दावन में कान्हा जी की बारी आएगी
जिस हर्ष को देख कर श्री राधा रानी प्यार की बंसी बजाएगी
अब इस भगवा को झुकाने की मनसा द्रोहियों की अधूरी ही रह जाएगी
और लिख लिख कर अपने भगवा पर अब मेरी पहचान एक अलग दिशा में जाएगी
मेरे इन छोटे छोटे शब्दों से भगवा रंग पर एक छोटी सी लेखनी बन जाएगी
 मेरे हर एक लेख की बोली भी मेरे टूटे ह्रद से ही आएगी
और इस लेखन की कलाकारी को मेरे बाबा बजरंग बली की महिमा ही बताएगी

©vishu sharma #भगवा_रंग 

#Rose
vishusharma8920

vishu sharma

New Creator