Nojoto: Largest Storytelling Platform

रखना है तो, मुझे सच्चा ही रख ख़ुदा, ताउम्र यु मुझे

रखना है तो, मुझे सच्चा ही रख ख़ुदा,
ताउम्र यु मुझे , बच्चा  ही रख खुदा ।

मुक़्क़मल न बना थोड़ी कमतरी भी दे ,
अभी थोड़ा सा कच्चा ही रख खुदा ।

परिन्दे मंदिर-मस्ज़िद दोनों पे जा बैठते हैं,
मुल्क मेरा अच्छा है ,अच्छा ही रख ख़ुदा ।
- राणा © रखना है तो, मुझे #सच्चा ही रख #ख़ुदा,
#ताउम्र यु मुझे , #बच्चा  ही रख खुदा ।

#मुक़्क़मल न बना थोड़ी #कमतरी भी दे ,
अभी थोड़ा सा #कच्चा ही रख खुदा ।

#परिन्दे #मंदिर-#मस्ज़िद दोनों पे जा बैठते हैं,
#मुल्क मेरा अच्छा है ,#अच्छा ही रख ख़ुदा ।
रखना है तो, मुझे सच्चा ही रख ख़ुदा,
ताउम्र यु मुझे , बच्चा  ही रख खुदा ।

मुक़्क़मल न बना थोड़ी कमतरी भी दे ,
अभी थोड़ा सा कच्चा ही रख खुदा ।

परिन्दे मंदिर-मस्ज़िद दोनों पे जा बैठते हैं,
मुल्क मेरा अच्छा है ,अच्छा ही रख ख़ुदा ।
- राणा © रखना है तो, मुझे #सच्चा ही रख #ख़ुदा,
#ताउम्र यु मुझे , #बच्चा  ही रख खुदा ।

#मुक़्क़मल न बना थोड़ी #कमतरी भी दे ,
अभी थोड़ा सा #कच्चा ही रख खुदा ।

#परिन्दे #मंदिर-#मस्ज़िद दोनों पे जा बैठते हैं,
#मुल्क मेरा अच्छा है ,#अच्छा ही रख ख़ुदा ।
rajeshsuryavansh1699

Rajesh Raana

Silver Star
Growing Creator