#Black dress पता है....मुझे, तुम्हें और न जाने कितने हज़ार लोगों को; दिन से ज्यादा रात पसंद है। अंधेरे में घुली हुई चांदनी, ठंडक से भरी सरसराती हवाऐं...और आसमान में टिमटिमाते सितारे..... शब्द कम पड़ जाएंगे लेकिन रात नहीं...। पर इन सब से परे..एक बेहद अहम चीज है जो सिर्फ इसी के पास है...और वो है काला आसमान। हां.. ये गहरा काला आसमान... जो खुद को अंधेरे में छिपाकर, प्रकृति द्वारा छिटके हुए लाखों बीजों को अपने वक्ष पर चमकने देता है...। आज तुमने इसी आसमान को ओढ़ लिया है.... और ये अपना काम बखूबी कर रहा है ❣️ ©Akarsh Mishra #Black_dress #ValentinesDay #dilkibaat