दुनिया में सारा खेल चुन्नने का है सही और गलत चुनाव का है अक्सर, अज्ञान के कारण हम गलत चुनाव कर लेते हैं फिर सारी जीवन उसका परिणाम भुगतते है इस बात को चुनना है मैंने प्यार में जीना है या नफरत में मैंने जहर में जीना है या अमृत में यहां स्वर्ग में जीना है या नर्क में जिंदगी का सारा खेल सही और गलत चुनाव पर ही है, बाकी तो सिर्फ अपने आप को झूठी तसल्ली और समायोजन ही है! #adjustment #manmadhan #manjar #मंमाधन #मंजर #relationship #marriage #lifequotes