Nojoto: Largest Storytelling Platform

" ना समझ हूँ,😜 आज तक सुनता आया हूँ,!😌 उन लोगो से

" ना समझ हूँ,😜
आज तक सुनता आया हूँ,!😌
उन लोगो से जिन्होंने मेरी हँसी को 
मेरी हँसती से कई ज्यादा ऊपर रखा,😊
क्योकि में खुल कर हँस लेता हूँ ना,! 😌
लोगों को उनके हिसाब से 
कई ज्यादा इज्जत दे देता हूँ ना, 😊
खुली आँखों से बेखौप होकर सपने देखता हूँ,! 😌
उन टूटे रिश्तों में भी 
कहीं ना कहीं दोस्ती ढूँढ ही लेता हूँ, 😊
बातो-बातो में ओरो से ज्यादा भरोसा कर लेता हूँ,!😌
गुस्से में गालियों की जगह मुस्कुरा कर रो लेता हूँ,😔
आवाज में दवाब नहीं हे,
नजरों में कातिल अदाये नहीं हैं,!😟
सच बताऊँ तो खुद पर घमंड की कमी हैं, 😔
" दिल मासूम हैं, 😊
पर दिमाक तुमसे कई ज्यादा समझदार हैं, 😌
ना समझ का धब्बा देने बालों
 असल में तुम लोगों को पता नहीं हैं कुछ,😊
सच बताऊँ तो उनको बेखौप होकर 
जिन्दगी जीने का हमारे जैसा अनुभव कहा हैं...!!! 😊

[ By-B@@DSH@H...🤴🤴🤴 ]

©B@@DSH@H...!
  #merihakikat... 🙏🙏🙏

#merihakikat... 🙏🙏🙏

438 Views