Nojoto: Largest Storytelling Platform

#वो मेरे चेहरे तक अपनी नफ़रतें लाया तो था मैंने उस

#वो मेरे चेहरे तक अपनी नफ़रतें लाया तो था
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया..!

   #वो मेरी पीठ में ख़ंजर ज़रूर उतारेगा
        मगर निगाह मिलेगी तो कैसे मारेगा..!

#तू समझता है रिश्तों की दुहाई देंगे
हम तो वो हैं तेरे चेहरे से दिखाई देंगे..!

#हमको महसूस किया जाए है ख़ुशबू की तरह
हम कोई शोर नहीं है जो सुनाई देंगे..! #motivation #inspirition #cab #nrc #caa
#वो मेरे चेहरे तक अपनी नफ़रतें लाया तो था
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया..!

   #वो मेरी पीठ में ख़ंजर ज़रूर उतारेगा
        मगर निगाह मिलेगी तो कैसे मारेगा..!

#तू समझता है रिश्तों की दुहाई देंगे
हम तो वो हैं तेरे चेहरे से दिखाई देंगे..!

#हमको महसूस किया जाए है ख़ुशबू की तरह
हम कोई शोर नहीं है जो सुनाई देंगे..! #motivation #inspirition #cab #nrc #caa