flower sms shayari quotes याद है तुम्हे एक पागल जो तुम्हे बेवजह बहुत हंसाया करता था, तेरी आंखो की खुशी पढ़कर अपने सारे गम छुपाया करता था, तुम्हारे लाख मना करने पर भी वो सिर्फ तुम्हे देखने के लिए , काफ़ी दूर तक तुम्हारे पीछे आया करता था तुझे हंसाने के लिए वो हर रोज जतन हजारो लगाया करता था , कभी कुछ लिख कर तो कभी कुछ गा कर सुनाया करता था, तुम्हारे दिल के करीब रहने की चाहत थी उसे खुदा से भी हर रोज लड़ जाया करता था, तुमसे बेपनाह मोहब्बत ❤ थी उस शख्स को जिसे देखकर हर शख्स पागल बताया करता था... ©#kittu giftu #pagal_lover_143 गुमनाम.....