Nojoto: Largest Storytelling Platform

चांद से कहा सुनी हो गई, ज़रा सी बात पर, प्यारी है

चांद से कहा सुनी हो गई,

ज़रा सी बात पर,

प्यारी है वो तुझसे,

तो नाराज़गी किस बात से?

सच ही तो बोला था मैने,

चाँद पर तो दाग़ है ,

पर उसमे कुछ तो बात है,

वो चेहरे पर मासूमियत,

होंठ जैसे पंखुड़ी,

बाल जैसे काले घने बादल,

आँखे जैसे मैखाना,

और हां ,

चाँद से भी तेज़ नूर उसका,

पर ना जाने क्यों ?

चांद से कहा सुनी हो गई,

ज़रा सी बात पर ...

©Abhishreshth Mishra"श्रेयश"
  #Chand se #kahasuni #Hogai 

#Love #first_love #poem✍🧡🧡💛

#Chand se #kahasuni #Hogai Love #first_love poem✍🧡🧡💛

82 Views