White हमारी ज़िन्दगी का एक ही सपना हो सुख - दुख बाँटने वाला कोई अपना हो कल्पना करता हूँ हर रोज़ एक ऐसे समाज की जहाँ शर्मना आज भी औरत का गहना हो मोहब्बत हमेशा पर्दों में होती हैं हमको हुस्न से ज़्यादा किसी के शब्दों से होती हैं चाहता हूँ एक ऐसा एहसास , जो हो ज़िन्दगी में ख़ास जहाँ दिल को दिल से कुछ कहना हो प्यार एक समुन्दर होता हैं यह जज़्बात हर किसी के अंदर होता हैं मिल जाएं दिल के कोने में कोई ऐसी जगह जहाँ बिना किसी रोक - टोक के ज़िन्दगी भर हमको रहना हो 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #love_shayari #Sethiji #27March #Trending #Zindagi #ishq #nojotohindi #nojotohindi