Nojoto: Largest Storytelling Platform

बोहोत कुछ है जो अब बदला हुआ है, जो दिल पे बोझ था ह

बोहोत कुछ है जो अब बदला हुआ है,
जो दिल पे बोझ था हल्का हुआ है।

फ़क़त बदनाम पेहले सोच से थे,
मगर अब काम भी रुसवा हुआ है।

ये अक्सर पूछते हैं लोग मुझसे,
तुम्हारे साथ कुछ मसला हुआ है?

नज़र से हो गए हो क्यों नदारद?
कभी आ कर मिलो; अरसा हुआ है।

किताबें पढ़ रहे हो क़ायदे की,
किसी से कोर्ट में झगड़ा हुआ है?

अभी तक जग रहे हो; सो भी जाओ,
ज़रा देखो समय कितना हुआ है...

#sincerity #sincerity #self_written #badlaaw

#Stars&Me
बोहोत कुछ है जो अब बदला हुआ है,
जो दिल पे बोझ था हल्का हुआ है।

फ़क़त बदनाम पेहले सोच से थे,
मगर अब काम भी रुसवा हुआ है।

ये अक्सर पूछते हैं लोग मुझसे,
तुम्हारे साथ कुछ मसला हुआ है?

नज़र से हो गए हो क्यों नदारद?
कभी आ कर मिलो; अरसा हुआ है।

किताबें पढ़ रहे हो क़ायदे की,
किसी से कोर्ट में झगड़ा हुआ है?

अभी तक जग रहे हो; सो भी जाओ,
ज़रा देखो समय कितना हुआ है...

#sincerity #sincerity #self_written #badlaaw

#Stars&Me
mnahmed6253

sincerity

New Creator