Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम पर्यावरण बचाओ वो तुमको बचाएगा,नहीं तो परिणाम म

तुम पर्यावरण बचाओ वो तुमको बचाएगा,नहीं तो परिणाम मे एक दिन ऐसा आएगा
न तुम बचोगे न तुम्हारी झूठी ये शान,हो जाओगे नष्ट वो तुमको निगल जाएगा
वसुन्धरा के तन को पेड़ों से ढाँक दो,माँ कहा हमने उसे उसका हक अदा करो
माँ देगी हमें सब कुछ न माँगेगी कभी,प्रकृति से सरेआम खिलवाड़ न करो
क्योंकि प्रकृति भी अपना संतुलन बनाएगी,तुम अति करते गए तो तुम्हें मार जाएगी
इसीलिए सुनलो.....
पर्यावरण बचाने के शर्त और नियम,जनसंख्या विस्फोट रोको खुद पे रखो संयम
प्राकृतिक संसाधनों का हो उचित उपभोग,औद्योगिक संस्थान होने चाहिए निरोग
उत्पादन मे वृद्धि हो और जल का संचयन,पर्यावरण बचाने के यही शर्त और नियम
कृषि प्रधान है देश अपना गर्व से कहें,पेड़ो को जीवित रखेंगे हम रहें या न रहें




#प्रकाश
#स्वरा #पर्यावरण #बचाना
#स्वरा
तुम पर्यावरण बचाओ वो तुमको बचाएगा,नहीं तो परिणाम मे एक दिन ऐसा आएगा
न तुम बचोगे न तुम्हारी झूठी ये शान,हो जाओगे नष्ट वो तुमको निगल जाएगा
वसुन्धरा के तन को पेड़ों से ढाँक दो,माँ कहा हमने उसे उसका हक अदा करो
माँ देगी हमें सब कुछ न माँगेगी कभी,प्रकृति से सरेआम खिलवाड़ न करो
क्योंकि प्रकृति भी अपना संतुलन बनाएगी,तुम अति करते गए तो तुम्हें मार जाएगी
इसीलिए सुनलो.....
पर्यावरण बचाने के शर्त और नियम,जनसंख्या विस्फोट रोको खुद पे रखो संयम
प्राकृतिक संसाधनों का हो उचित उपभोग,औद्योगिक संस्थान होने चाहिए निरोग
उत्पादन मे वृद्धि हो और जल का संचयन,पर्यावरण बचाने के यही शर्त और नियम
कृषि प्रधान है देश अपना गर्व से कहें,पेड़ो को जीवित रखेंगे हम रहें या न रहें




#प्रकाश
#स्वरा #पर्यावरण #बचाना
#स्वरा