Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जिंदगी भी एक सड़क की तरह है कहां तक जाएगी किसी

ये जिंदगी भी एक सड़क की तरह है 
कहां तक जाएगी किसी को नहीं पता 
न जाने इसमें कितने और कौन-कौन से 
मोड आएंगे कुछ खबर नही 
कुछ वादे अधूरे रह जाते हैं 
कुछ यादें ता-उम्र रह जाती है
रातों को जाग-जाग कर 
जो ख्वाब देखे थे कभी
वो ख्वाब अधूरे रह जाते हैं 
इसी का नाम जिंदगी है 
कभी हंसना है तो कभी रोना है 
हर हाल में मुस्कुराना है

©Pushpa Rai...
  #Life_experience #happeningsinlife #lifechangingquotes #dream #nojoto #nojohindishayri #hindilifequote