दुनिया हमारी प्राचीन शिक्षण सभ्यता को अपना रहे हैं और हम मैकाले शिक्षा पद्धति का गुलाम बनते जा रहे हैं. दुनिया हमारे शास्त्रों का ज्ञान का स्रोत मान रही है और हम उसे बस धर्म ग्रंथ मान बैठे हैं.... हम सबको अपनी विचारधारा बदलनी होगी और शास्त्र को सिर्फ शास्त्र नहीं उसे ज्ञान के रूप में ग्रहण करना होगा तभी हम अपने समाज और देश का विकास कर पाएंगे.... #yqdidi #yqbaba #tqdidi #bhagwatgita