जीती हूं जिंदगी ए मनोबल तेरे भरोसे पर टूटने ना देना कभी तुम मेरा भरोसा बदलते हैं तकदीर खुद हम करते हैं जीवन में कठोर संघर्ष जीवन के उतार चढ़ाव में हमेशा तेरा साथ रहे। नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियमनोबल । यदि दृढ़ मनोबल हो, तो कुछ भी पाना असंभव नहीं। हमारा मनोबल शारीरिक बल से परे है, यदि ठान लें तो अरुणिमा सिंहा की तरह एक पैर से एवरेस्ट की शिखर को भी जीता जा सकता है। Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और मनोबल के प्रति अपने विचार प्रकट करें।