White उसे कैसे बताऊँ उसकी खूबसूरती, हाल-ए-दिल अपना उसे कैसे सुनाऊँ, हर रोज वो दिखती है अफताब की तरह, कैसे बताऊ कि वो है एक चाँद की तरह, कैसे बताऊ कि... उसकी आँखे है एक दरियाँ जैसी, डूब गया मैं मछली जैसा, उसकी जुल्फें है एक बगिया जैसी, बैठ गया मैं एक मुसाफ़िर जैसा, उसकी बिंदिया है ध्रुव तारा जैसी, देख रहा हूँ मैं एक बालक जैसा, इन सब एहसासों को लफ़्ज़ों पर मैं कैसे लाऊँ, इश्क के सातों मुकाम को कैसे मैं उसको बतलाऊँ, हाल-ए-दिल अपना उसे कैसे सुनाऊँ, उसकी खुबशुरती उसे कैसे बताऊँ । :- ©Byomkesh #GoodNight hindi poetry