Nojoto: Largest Storytelling Platform

 फुरसत मिली जो इक दिन मुझकों सोचा थोड़ी गुफ्तगू अ


फुरसत मिली जो इक दिन मुझकों
सोचा थोड़ी गुफ्तगू अपनों से कर ले!! 

उठाया फोन पहला नंबर माँ को लगाया
"यहाँ सब ठीक है लाडो "
पिताजी को दवाई देने का वक्त है
बाद में बात करते हैं अभी थोड़ा व्यस्त है! 

माँ के साथ याद आ गयी सासु माँ
"चरण स्पर्श करतीं हूँ कैसी हो अम्मा"
पूजा कर रहीं हूँ बहू जाप करने का वक्त है
फिर बातें करेंगे अभी थोड़ा व्यस्त हैं! 

यादों के झरोखे से एक दोस्त पकड़ते है, 
सोचा आज उसी से गप्पे लड़ाते है
उठाते फोन खुल कर हंसे हम दोनों
क्या बताए मेहमानों से हम बड़े त्रस्त हैं
यार! फिर बात करते हैं अभी थोड़ा व्यस्त है 

हमने भी हार नहीं मानी याद आ गई देवरानी
बोली दीदी स्कूल में डयूटी लगीं है
नया प्रिंसिपल बड़ा सख्त हैं 
बाद में काॅल लगातीं हूं अभी थोड़ा व्यस्त है! 

शाम होतें ही याद पतिदेव की आयीं
लास्ट नंबर उनका लगाया 'काॅल अर्जॆन्ट '
मैसेज वहाँ से तुरंत आया,

खुशी हुई कि सब अपनी दुनिया में मस्त है
इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त है
क्योंकि हम भी अब अपने काम में व्यस्त है
✍ranu

©Ranu Parihar आज कल की व्यस्त जिन्दगी के कुछ
सुहाने पल.... आपको अपनी कलम से पेश कर रही हूँ 😊☺😊

#Mic #iremember

फुरसत मिली जो इक दिन मुझकों
सोचा थोड़ी गुफ्तगू अपनों से कर ले!! 

उठाया फोन पहला नंबर माँ को लगाया
"यहाँ सब ठीक है लाडो "
पिताजी को दवाई देने का वक्त है
बाद में बात करते हैं अभी थोड़ा व्यस्त है! 

माँ के साथ याद आ गयी सासु माँ
"चरण स्पर्श करतीं हूँ कैसी हो अम्मा"
पूजा कर रहीं हूँ बहू जाप करने का वक्त है
फिर बातें करेंगे अभी थोड़ा व्यस्त हैं! 

यादों के झरोखे से एक दोस्त पकड़ते है, 
सोचा आज उसी से गप्पे लड़ाते है
उठाते फोन खुल कर हंसे हम दोनों
क्या बताए मेहमानों से हम बड़े त्रस्त हैं
यार! फिर बात करते हैं अभी थोड़ा व्यस्त है 

हमने भी हार नहीं मानी याद आ गई देवरानी
बोली दीदी स्कूल में डयूटी लगीं है
नया प्रिंसिपल बड़ा सख्त हैं 
बाद में काॅल लगातीं हूं अभी थोड़ा व्यस्त है! 

शाम होतें ही याद पतिदेव की आयीं
लास्ट नंबर उनका लगाया 'काॅल अर्जॆन्ट '
मैसेज वहाँ से तुरंत आया,

खुशी हुई कि सब अपनी दुनिया में मस्त है
इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त है
क्योंकि हम भी अब अपने काम में व्यस्त है
✍ranu

©Ranu Parihar आज कल की व्यस्त जिन्दगी के कुछ
सुहाने पल.... आपको अपनी कलम से पेश कर रही हूँ 😊☺😊

#Mic #iremember
ranuparihar1300

Ranu Parihar

New Creator