जिंदगी की ख्वाहिश जिंदगी में हर गम हर खुशी को हम मिलकर बाँट लेंगे, मिलकर साथ तुम्हारे हम हर सफर आसान बना लेंगे। मानते हैं राह-ए-मोहब्बत में खुशियांँ कम गम ज्यादा हैं तू संग रहेगा तो हम जिंदगी से खुशियों को चुरा लेंगे। ख्वाहिशों की भी ख्वाहिश है तेरे संग जिंदगी बिताने की, तेरे साथ मिलकर ही हम अपनी जिंदगी जन्नत बना लेंगे। तेरी चाहत की रोशनी से ही तो रौशन है मेरी ये दुनियाँ, तेरी चाहत से मुश्किल राहों के काँटे भी फूल बना लेंगें। जानते हैं जमाने में मोहब्बत का सफर आसान नहीं है, तेरी मोहब्बत से इस जमाने को भी अपना बना लेंगे। तेरे साथ होने से ही हमारी जिंदगी खुशनुमा हो जाती है, तुझ संग है तो पतझड़ को भी हम बसंत बहार बना लेंगे। #जिंदगी की ख्वाहिश -11/15 #कोराकागज #कोराकागज #होली2021 #होलीकेहमजोली #KKHKH2021 #विशेष प्रतियोगिता