Nojoto: Largest Storytelling Platform

हज़ारों लोग भी कम हैं, वही एक ग़म भुलाने के लिए,

हज़ारों लोग भी कम हैं, वही एक ग़म भुलाने के लिए, 
काफ़ी नहीं है ये आँसू भी, उनकी यादें बहाने के लिए। 

जाते-जाते भी, मुस्कुरा के जीना वो मुझे सिखला गए, 
काफ़ी होगी ज़रा सी फ़िक्र भी  अपना जताने के लिए।

निभाया वादा, आख़िरी साँस तक पकड़ कर मेरा हाथ,
काफ़ी था एहसास भी फिर से उम्मीद जगाने के लिए।

याद तो उन्हें किया जाता है, जिन्हें भूल जाया करते हैं,
काफ़ी है उनका तो ख़याल ही, रोते से हँसाने के लिए। Hello Resties! ❤️

Day 11 of #RzGeDiMo brings to you " 8 line Tragedy Poems "

• Write an 8- line poem centering around any tragical theme. 

• The poem must be of ONLY 8 lines. Nothing less. Nothing more.
हज़ारों लोग भी कम हैं, वही एक ग़म भुलाने के लिए, 
काफ़ी नहीं है ये आँसू भी, उनकी यादें बहाने के लिए। 

जाते-जाते भी, मुस्कुरा के जीना वो मुझे सिखला गए, 
काफ़ी होगी ज़रा सी फ़िक्र भी  अपना जताने के लिए।

निभाया वादा, आख़िरी साँस तक पकड़ कर मेरा हाथ,
काफ़ी था एहसास भी फिर से उम्मीद जगाने के लिए।

याद तो उन्हें किया जाता है, जिन्हें भूल जाया करते हैं,
काफ़ी है उनका तो ख़याल ही, रोते से हँसाने के लिए। Hello Resties! ❤️

Day 11 of #RzGeDiMo brings to you " 8 line Tragedy Poems "

• Write an 8- line poem centering around any tragical theme. 

• The poem must be of ONLY 8 lines. Nothing less. Nothing more.