Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरी रूह पर अपने वो ज़ख्म छोड़ गया ता-उम्र की

White मेरी रूह पर अपने वो ज़ख्म छोड़ गया
ता-उम्र की जैसे अनकही कहानी छोड़ गया🌹

मरहम-ए-इश्क़ माँगते रहें सुकून के लिए
मोहब्बत होने के डर से वो फ़साने छोड़ गया🌹

महफ़िलो से जो गया ठुकरा कर मुझें वो 
ख़ुद को पाक-साफ़ मुझें बदनाम छोड़ गया 🌹

कोई गिला भी करूँ तो कैसे उस बावफा से
जाते-जाते वो मुझ पर ये इल्जाम छोड़ गया🌹

इस  कदर  तोड़ गया  रातों का  ख़्वाब  "कुमार" 
सहर-ए-आफ़ताब मानो महताब को छोड़ गया 🌹
                                            — Kumar✍️

©The Unstoppable thoughts #SAD #poem #Poetry #gazal #Nojoto #nojotowriters #nojotourdu #nojotohindi #the_unstoppablethoughts  Shikha Sharma  Annu Sharma  Pushpvritiya    Darshan Raj
White मेरी रूह पर अपने वो ज़ख्म छोड़ गया
ता-उम्र की जैसे अनकही कहानी छोड़ गया🌹

मरहम-ए-इश्क़ माँगते रहें सुकून के लिए
मोहब्बत होने के डर से वो फ़साने छोड़ गया🌹

महफ़िलो से जो गया ठुकरा कर मुझें वो 
ख़ुद को पाक-साफ़ मुझें बदनाम छोड़ गया 🌹

कोई गिला भी करूँ तो कैसे उस बावफा से
जाते-जाते वो मुझ पर ये इल्जाम छोड़ गया🌹

इस  कदर  तोड़ गया  रातों का  ख़्वाब  "कुमार" 
सहर-ए-आफ़ताब मानो महताब को छोड़ गया 🌹
                                            — Kumar✍️

©The Unstoppable thoughts #SAD #poem #Poetry #gazal #Nojoto #nojotowriters #nojotourdu #nojotohindi #the_unstoppablethoughts  Shikha Sharma  Annu Sharma  Pushpvritiya    Darshan Raj