इस जमाने में इन गुनहगारों को और बढ़ावा ना मिले इसके लिए इन्हें फांसी की सजा भी कम है ।। बेचारी उस मासूम सी लड़की की गलती क्या थी जो इन दरिन्दों ने उसे इस समाज में जीने लायक ना छोड़ा ....... उस बेकसूर की मां पर क्या गुजर रही होगी जिसने अपने जीते जी अपनी बेटी को खो दिया ....... आज भी उस मां की आँखें आंसूओं के बवंडर को रोक ना पाती होंगी ......... उस मां पर क्या गुजरती होगी जो अपने जीते जी अपनी बेटी के गुनहगारों को सजा ना दिलवा पायी....... please support for justice S bhargava #Insaaf_kab_milega #justice #sbhargava #prerk #Myvoice