Nojoto: Largest Storytelling Platform

*चंद्रयान 3 की सफल लेंडिंग* धरती ने चाँद को राखी भ

*चंद्रयान 3 की सफल लेंडिंग*
धरती ने चाँद को राखी भेजी चंद्रयान से ‌।
भाई बहन की प्रीत निभाई बड़ी शान से ।

ये प्रीत की पाती इसरो ने चाँद तक पहुँचाई ।
सावन के महीने में इसरो ने जग में धूम मचाई ।

विश्व गुरु वाला इतिहास भारत ने फिर दोहराया है
इसरो के वैज्ञानिकों ने भारत का मान बढ़ाया है ।

कभी चंदा मामा दूर थे अब पहुँच वाले हो गये ।
भारत की धरती के देखो खासमखास हो गये ।

भारत की कामयाबी का डंका बजा पूरी दुनियाँ में
विश्व गुरु है भारत अब भी सिद्ध हुआ है दुनियाँ में 

जय हो जय हो इसरो महान कृत्य पर तुम्हें नमन
अथक परिश्रम तुम्हारा आज आखिर लाया रंग ।

चंद्रयान-3 की सफलता ने आशा मन में जगाई है 
सूरज पर भी पहुँचेगा भारत संभावना जताई है ।

आज शान से कहते हैं कि हम भारत में रहते हैं ।
इसरो की वजह से हम गौरव का ताज पहने हैं ।

इसरो के वैज्ञानिकों ने काम किया कमाल का ।
शत् शत् नमन है उनको प्रतिभा उर्फ मुस्कान का 
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 23 अगस्त 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #chandrayaan3 #चंद्रयान_3 #इसरो #वैज्ञानिक #मोदीजी #भारत #विश्वगुरू #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #कविता  rasmi Meenakshi Sharma Anshu writer Anjali Vijay Shankar Prasad indu singh