Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्मीद है कि अंधेरा घना छा रहा हैं मगर उम्मीद हैं

उम्मीद है कि अंधेरा घना छा रहा हैं 
मगर उम्मीद हैं की 
दूर कहीं से सूरज 
अपने संग उजाला ला रहा हैं 
खुशियाँ दामन छोड़ चुकी हमारा 
मगर उम्मीद हैं कोई फरिस्ता आएगा 
जो गम को हमारे ख़ुशी में बदल देगा
 अपनों ने तो छोड़ दिया तन्हाई में हमे 
मगर उम्मीद हैं की कोई अजनवी आएगा 
जो हमारे लिए महफ़िल सजायेगा
सफर  ऐ राह में चलते चलते 
सब साथ छोड़ गए 
मगर उम्मीद हैं की कोई तो 
हमसफ़र बन कदम से कदम मिलाएगा उम्मीद हैं की #कविता
उम्मीद है कि अंधेरा घना छा रहा हैं 
मगर उम्मीद हैं की 
दूर कहीं से सूरज 
अपने संग उजाला ला रहा हैं 
खुशियाँ दामन छोड़ चुकी हमारा 
मगर उम्मीद हैं कोई फरिस्ता आएगा 
जो गम को हमारे ख़ुशी में बदल देगा
 अपनों ने तो छोड़ दिया तन्हाई में हमे 
मगर उम्मीद हैं की कोई अजनवी आएगा 
जो हमारे लिए महफ़िल सजायेगा
सफर  ऐ राह में चलते चलते 
सब साथ छोड़ गए 
मगर उम्मीद हैं की कोई तो 
हमसफ़र बन कदम से कदम मिलाएगा उम्मीद हैं की #कविता