Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसी सोच वैसा ही जीवन पके जीवन में अभी जो कुछ भी ह

जैसी सोच वैसा
ही जीवन
पके जीवन में अभी जो कुछ भी हो रहा है,
उसके जरिए आप हर दिन यह देख सकते
|हैं कि आप क्या सोच रहे हैं। आपका पूरा संसार एक
फिल्म है, जो आपको दिखा रही है कि आप कैसे आगे
बढ़ रहे हैं। आप अंधेरे में नहीं हैं - आपको फीडबैक
मिल रहा है। फीडबैक से सीखें। देखें कि आपको कौन-
सी चीज आसानी से मिली थी। फिर इस बारे में सोचें
| कि आपने क्या किया था, जिससे वह चीज आसानी
से आपकी ओर आ गई। स्वयं को जानें और आप
आकर्षण के नियम के स्वामी बन जाएंगे।
आकर्षण का नियम किसी विशाल फोटोकॉपी
मशीन जैसा होता है।
यह आपको ठीक वही देता है, जो आप सोच रहे हैं।
अगर आपके जीवन में ऐसी चीजें आ रही हैं, जिन्हें आप
नहीं चाहते हैं, तो यह तय है कि ज्यादातर वक्त आप
अपने विचारों व भावनाओं के बारे में जागरूक नहीं रहते
|हैं। भावनाओं के बारे में जागरूक बनें, ताकि जब आप
अच्छा महसूस न करें, तो रुककर अपनी भावनाओं में
बदलाव ला सकें। ऐसे विचार सोचें, जिनसे आपको
अच्छा महसूस हो। याद रखें, यह संभव ही नहीं है कि
आप अच्छे विचार सोचें और बुरा महसूस करें।
हम जैसी भावनाएं रखते हैं, वैसी ही चीजें औकरषित
करते हैं। हम जिस भी अवस्था में हैं और जो भी
अनुभव करते हैं, वह हर परिस्थिति, हर व्यक्ति व हर
|स्थिति हमारे भीतर के विचारों और भावनाओं की ही
देन है। क्या आप इससे अधिक शानदार व्यवस्था की
मांग कर सकते हैं? आपने अपने भीतर जो भी भावनाएं
संजोई हैं, आपका जीवन उसी का प्रतिविंब है।
खुशी हमारे अस्तित्व की स्वाभाविक अवस्था है।
नकारात्मक विचार सोचने, नकारात्मक शब्द बोलने
और दुःखी रहने में बहुत सारी ऊर्जा लग जाती है।
आसान रास्ता है अच्छे विचार रखना, अच्छे शब्द
बोलना और अच्छे कार्य करना।
आसान रास्ता चुनें।

©KhaultiSyahi
  #kinaara #Bramhamuhurat 4:54 AM #khaultisyahi 
#Morning 🌞#wakeup #soach #think #thinkdifferent #Implementation  #Life_experience