मैं जानता हूँ तेरी हर हरकत, मेरे दोस्त तू कितना शरीफ़ है। चेहरे पे शराफ़त, दिल में दगा, दोस्त भी है और शातिर हरीफ़ है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "हरीफ़" "hariif" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है प्रतिद्वंद्वी, प्रतियोगी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है rival, opponent. अब तक आप अपनी रचनाओं में प्रतिद्वन्द्वी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हरीफ़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अदा को तिरी मेरा जी जानता है हरीफ़ अपना हर कोई पहचानता है