तो मैं अब ये समझ ही लूँ कि मर्म मिट चुका है कहीं और फिर ये भी समझ ही लूँ कि इन्सानियत मृत हो चुका है कहीं । खूँखार पशु से भी बदतर स्थिति बना रहा इन्सान वासना और हवस में कहीं अगर चलती रही ऐसे ही इस प्यास की कुलकुली अपुर्ण हो जाएगी धरा स्त्री बिन कहीं । #nojoto #kavishala #nojotohindi #justice_for_Asifa #Justice_for_women #kalakash