रख सकों तो एक निशानी हूँ मैं खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं रोक ना पाए जिसको ये सारी दुनिया वो एक बूंद आँख का पानी हूँ मैं ... सबकों प्यार देने की आदत हैं हमें, अपनी अलग पहचान बनाने की आदत हैं हमें, कितना भी गहरा जख़्म दे कोई उतना ही ज्यादा मुस्कुराने की आदत हैं हमें ... इस अजनबी दुनिया में अकेला ख़्वाब हूँ मैं सवालों से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं जो समझ ना सके मुझे उनके लिए कौन जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं ... आँख से देखोगे तो खुश पाओगे दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ अगर रख सकों तो एक निशानी हूँ खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं ....😊 #kahani #pehchan #duniya #ajnabi #aadat #zakhm #sailab #kitaab #Nojotoquotes #nojotostory