Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी यार का जन्मदिन है आज। एक दुआ है प्रभु, कर कबू

मेरी यार का जन्मदिन है आज।
एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।
मेरी अभिनंदन कर स्वीकार तू।

लाया जो शाम है आज,
लाया जो तारें की बारात आज।
कर दे सारे उसके नाम तु।
मेरी यार का जन्मदिन है आज।
एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।
मेरी अभिनंदन कर स्वीकार तू।

इस बसंती फूलों की रंगों को,
इस खिलखिलाते फूलों की परियों को ।
चुरा कर थोड़ी, भर दे मेरे यार की तु।
मेरी यार का जन्मदिन है आज।
एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।
मेरी अभिनंदन कर स्वीकार तू।

बसंती हवा की साज से,
खुशियों की राग से।
जीवन उसकी कर सुरम्य तु।
मेरी यार का जन्मदिन है आज।
एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।
मेरी अभिनंदन कर स्वीकार तू।

मेरी यार का जन्मदिन है आज।
एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।।
मेरी अभिनंदन कर स्वीकार तू।

एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।
#SJL #NojotoQuote Happy Birthday
मेरी यार का जन्मदिन है आज।
एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।
मेरी अभिनंदन कर स्वीकार तू।

लाया जो शाम है आज,
लाया जो तारें की बारात आज।
कर दे सारे उसके नाम तु।
मेरी यार का जन्मदिन है आज।
एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।
मेरी अभिनंदन कर स्वीकार तू।

इस बसंती फूलों की रंगों को,
इस खिलखिलाते फूलों की परियों को ।
चुरा कर थोड़ी, भर दे मेरे यार की तु।
मेरी यार का जन्मदिन है आज।
एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।
मेरी अभिनंदन कर स्वीकार तू।

बसंती हवा की साज से,
खुशियों की राग से।
जीवन उसकी कर सुरम्य तु।
मेरी यार का जन्मदिन है आज।
एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।
मेरी अभिनंदन कर स्वीकार तू।

मेरी यार का जन्मदिन है आज।
एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।।
मेरी अभिनंदन कर स्वीकार तू।

एक दुआ है प्रभु, कर कबूल तु।
#SJL #NojotoQuote Happy Birthday