#वो_लड़की वो लड़की हंसती हुई मुस्कुराहटों के लिबास मे लिप्टी हुई जिस पर ख़ुशी का हर रंग जचता था मगर फिर भी उसकी आँखों में अन्देखा सा कुछ था पलकों के आँचल से जो छुपा रखा था कुछ आँसूओ के मोती से बूँद,टूटे हुए दिल का एक टुकड़ा,मरे हुए सपनों की अस्थियां ये सब उसने छुपा रखा था मगर फिर भी अक्सर दिख जाया करती थी वो लड़की हंसती हुई मुस्कुराहटों के लिबास मे लिप्टी हुई जिस पर ख़ुशी का हर रंग जचता था फिर भी दिल के चिलमन मे दबा-दबा सा कुछ था,जो दिखता नहीं था कुछ मन का बिखराव,बुझे हुए उम्मीदों के दिये,उसने खुद मे ही सिमट कर खुद को ही छुपा रखा था मगर फिर भी अक्सर दिख जाया करती थी वो लड़की हंसती हुई मुस्कुराहटों के लिबास मे लिप्टी हुई जिस पर ख़ुशी का हर रंग जचता #vo_ladki #vo_ladki #Chanchal_mann #hindinojoto#shayari#kavita