Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जो आज खामोश तस्वीर में बैठे है , उन्हें बोलता द

वो जो आज खामोश तस्वीर में बैठे है ,
उन्हें बोलता देख मेरी रूह 
खिल सी जाया करती थी,
उनकी एक झलक पाते ही जैसे
 मन में एक अलग उत्साह
एक अलग ही आंखों में चमक आ जाया करती थी,
मेरे हर एक सवाल का जवाब
 वो  बहुत इत्मीनान से दिया करते थे,
मेरी हर एक लफ्ज़ पर पूरा गौर जो किया करते थे,
समझते भी थे और समझाते भी अक्सर रहते थे ,
दूरियां शरीर की होती है रूह से रूह की नहीं ,
वो अक्सर कहा करते थे,
उनका बच्चो से बच्चा बनकर मिलना ,
और मेरे साथ हमेशा best friend की तरह रहना ,
मुझे अक्सर याद आता है मामाजी 
आपका मुझे beto कहकर बुलाना,
मेरा आपके गले लगना ,
जैसे मन को एक ठहराव दे जाया करता था,
आपका हर एक सुझाब मुझे बखूबी याद है ,
सब कुछ पहले जैसा है बस अब आप साथ नहीं
 लेकिन आपकी रूह हमेशा मेरे साथ हैं,
मामा जी दूर तो गए हैं, 
मगर अब दिल के और भी नज़दीक बहुत है ,
यादें हर रोज तोड़ती है क्युकी दिल में बहुत प्यार है ,
आप जहा भी हो बस मेरे साथ रहना ,
मेरे साथ अक्सर अपना साया रखना ,
जितना प्यार दिया वो लफ्जों में बयां तो ना होगा ,
कितना भी लिखूं लफ्ज़ों का ये काफ़िला कम ना होगा।।।
miss you so much mamaji you are the world best ❣️

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #poetry#RIP#MAMAji#sadpoetry#missyousomuch#nojoto
#PARENTS
वो जो आज खामोश तस्वीर में बैठे है ,
उन्हें बोलता देख मेरी रूह 
खिल सी जाया करती थी,
उनकी एक झलक पाते ही जैसे
 मन में एक अलग उत्साह
एक अलग ही आंखों में चमक आ जाया करती थी,
मेरे हर एक सवाल का जवाब
 वो  बहुत इत्मीनान से दिया करते थे,
मेरी हर एक लफ्ज़ पर पूरा गौर जो किया करते थे,
समझते भी थे और समझाते भी अक्सर रहते थे ,
दूरियां शरीर की होती है रूह से रूह की नहीं ,
वो अक्सर कहा करते थे,
उनका बच्चो से बच्चा बनकर मिलना ,
और मेरे साथ हमेशा best friend की तरह रहना ,
मुझे अक्सर याद आता है मामाजी 
आपका मुझे beto कहकर बुलाना,
मेरा आपके गले लगना ,
जैसे मन को एक ठहराव दे जाया करता था,
आपका हर एक सुझाब मुझे बखूबी याद है ,
सब कुछ पहले जैसा है बस अब आप साथ नहीं
 लेकिन आपकी रूह हमेशा मेरे साथ हैं,
मामा जी दूर तो गए हैं, 
मगर अब दिल के और भी नज़दीक बहुत है ,
यादें हर रोज तोड़ती है क्युकी दिल में बहुत प्यार है ,
आप जहा भी हो बस मेरे साथ रहना ,
मेरे साथ अक्सर अपना साया रखना ,
जितना प्यार दिया वो लफ्जों में बयां तो ना होगा ,
कितना भी लिखूं लफ्ज़ों का ये काफ़िला कम ना होगा।।।
miss you so much mamaji you are the world best ❣️

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #poetry#RIP#MAMAji#sadpoetry#missyousomuch#nojoto
#PARENTS