Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी तो ख़्वाब में आओ कि रात भारी है बुझे चराग़ जला

कभी तो ख़्वाब में आओ कि रात भारी है
बुझे चराग़ जलाओ कि रात भारी है

मेरी उम्मीद की दुनिया है सूनी सूनी सी
ज़रा सी आस बँधाओ कि रात भारी है

मिरा वजूद उदासी की एक परछाई
मिरी हयात पे छाओ कि रात भारी है

नफ़स नफ़स में तमन्ना कि हिचकियों की कसक
रुख़-ए-जमील दिखाओ कि रात भारी है

ये नींद है ज़रा देखो सुकून-ए-मर्ग न हो
मरीज़-ए-ग़म को जगाओ कि रात भारी है

ख़मीदा पलकों पे तारों का बोझ कैसा है
निगाह-ए-नाज़ उठाओ कि रात भारी है

चमन-तराज़ी-ए-चश्म-ए-हसीं की तुम को क़सम
कफ़न पे फूल सजाओ कि रात भारी है

ख़याल-ए-'अख़्तर'-ए-मरहूम से भी बाज़ आओ
दयार-ए-हुज़्न से जाओ कि रात भारी है (अख्तर )

©Ramesh Puri Goswami (ravi) # रात भारी है! #

#Moon
कभी तो ख़्वाब में आओ कि रात भारी है
बुझे चराग़ जलाओ कि रात भारी है

मेरी उम्मीद की दुनिया है सूनी सूनी सी
ज़रा सी आस बँधाओ कि रात भारी है

मिरा वजूद उदासी की एक परछाई
मिरी हयात पे छाओ कि रात भारी है

नफ़स नफ़स में तमन्ना कि हिचकियों की कसक
रुख़-ए-जमील दिखाओ कि रात भारी है

ये नींद है ज़रा देखो सुकून-ए-मर्ग न हो
मरीज़-ए-ग़म को जगाओ कि रात भारी है

ख़मीदा पलकों पे तारों का बोझ कैसा है
निगाह-ए-नाज़ उठाओ कि रात भारी है

चमन-तराज़ी-ए-चश्म-ए-हसीं की तुम को क़सम
कफ़न पे फूल सजाओ कि रात भारी है

ख़याल-ए-'अख़्तर'-ए-मरहूम से भी बाज़ आओ
दयार-ए-हुज़्न से जाओ कि रात भारी है (अख्तर )

©Ramesh Puri Goswami (ravi) # रात भारी है! #

#Moon