Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुमको अस्त्र उठाना होगा,  तुमको शस्त्र उठान

White तुमको अस्त्र उठाना होगा, 

तुमको शस्त्र उठाना होगा,
तुमको ये याद रहे हमेशा,

तुम्हारी बाजुएं तुम्हारे पिता की सी हैं 

और तुम्हारी ताकत तुम्हारे भाई जैसी है ।

और साथ होने का अहसास

तुम्हारे हमसफर जैसा है । 

तो कभी खुद को अकेला 
महसूस होने मत देना ,

हम साए की तरह हमेशा साथ हैं ।।
@वकील साहब

©love you zindagi
  #motiavationalthought #womeninspirational #Taakat #Women #Savelife🙏🙏