Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दुकानदारी दुकानें सजा कर बैठे हैं सब यहां,

White दुकानदारी 

दुकानें सजा कर बैठे हैं सब यहां,
अपना सामान उम्दा दिखाने की कोशिश में,
जो जितना बेहतर दिख जायेगा,
वो उतनी कीमत में बिक जायेगा,
बेशकीमती चीजों को कोई दौलतमंद,
अपने रूतबे के दम पर ले जायेगा,
आम सी दिखनी वाली,
आम व्यक्ति ले जाएंगे,
रह जायेंगे वो किसी कोने में,
जो आम से कमतर दिखते होंगे,
कभी किसी की नजर पड़ी तो,
बिन मोल भाव के वो भी कभी ले जाएंगे।

©Ruchi Jha
  #बाजार #दुकानदारी #nojotopoetry #nojohindi #Reality