कुछ कहूँ तुमसे? इश्क़ सा कुछ हुआ है तुम्हारे शब्दों से, तुम्हारी लिखी हर कविता से (कैप्शन में पढ़े) कुछ कहूँ तुमसे? इश्क़ सा कुछ हुआ है तुम्हारे शब्दों से, तुम्हारी लिखी हर कविता से लगाव सा हो जाता है तुमसे, तुम्हारी रचनाओं में छिपे उन जज़्बातों से