ये नीले रंग की खिड़की और पीले रंग की दीवार गुदगुदाते बचपन की यादें दिला रही है बार बार कुछ मीठी सी कुछ खट्टी सी कभी भाई से लड़ाई में जीत सी ये रंग मुझे हर पल याद दिलाते है हो जैसे ठंड में मर्म स्पर्श सी कही गुलेल से बने निशान है दीवार पे कही सुबह का नज़ारा बना हर कोण पे ये कमरा बचपन की कई कड़िया पिरोये है ये कमरा हर जज्बात को संजोए है ये कमरा हर जज्बात को संजोए है #room #Wod #कमरा #बचपन #childhood #memory #oldmemories #love #feelings #history #hindi #nojotohindi #nojoto #writer #poet #kavita #poetry #shayari