Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ।।शहीद् का आखिरी खत ।। खत लिख रहा हु मां त

White ।।शहीद् का आखिरी खत ।। 

खत लिख रहा हु मां तुझे, लिख रहा अपना हाल हुं
तुम चिंता ना करना मां , मै अपनी भारत माँ के पास हुं

बड़े प्यार से रखती मुझको,अपनी ममता का आँचल फैला देती 
नींद मुझे जब आती हे ,अपनी बाहों मे मुझे सुला लेती

तेरी जैसी ही तोह मूरत हे ,मै रोज ख्याब मे मिलता हुं 
मै उसका भी लाल हु मां , तभी बार्डर पर रहता हुं

तूने जन्म देकर मुझे ,सौपा भारत मां के हाथों मे
उसकी रक्षा करना ,मुझे बताया तूने हर बात मे

लिख रहा हुं खत मे जो हकीकत मेरी हे
पड़ के रोना नही मां ,तुझे सौंगध मेरी हे

मै आऊ जब लिपट कर तिरंगे मे
देख मुझे ना हार तु जाएगी

वादा कर मां अपने लाल को अश्रु ना चढ़ायेगी
मुस्करा कर भारत माँ की गोद मे मुझे सुलाएगी

लूंगा फिर जन्म हर जन्म तेरा लाल बन कर 
हर जन्म मां मुझे तु सैनीक ही बनाएगी

हर जन्म मां मुझे तु सैनीक ही बनाएगी।।

।।भावना शर्मा ।।

©Bh@Wn@ Sh@Rm@ #शहिद् का आखिरी खत
White ।।शहीद् का आखिरी खत ।। 

खत लिख रहा हु मां तुझे, लिख रहा अपना हाल हुं
तुम चिंता ना करना मां , मै अपनी भारत माँ के पास हुं

बड़े प्यार से रखती मुझको,अपनी ममता का आँचल फैला देती 
नींद मुझे जब आती हे ,अपनी बाहों मे मुझे सुला लेती

तेरी जैसी ही तोह मूरत हे ,मै रोज ख्याब मे मिलता हुं 
मै उसका भी लाल हु मां , तभी बार्डर पर रहता हुं

तूने जन्म देकर मुझे ,सौपा भारत मां के हाथों मे
उसकी रक्षा करना ,मुझे बताया तूने हर बात मे

लिख रहा हुं खत मे जो हकीकत मेरी हे
पड़ के रोना नही मां ,तुझे सौंगध मेरी हे

मै आऊ जब लिपट कर तिरंगे मे
देख मुझे ना हार तु जाएगी

वादा कर मां अपने लाल को अश्रु ना चढ़ायेगी
मुस्करा कर भारत माँ की गोद मे मुझे सुलाएगी

लूंगा फिर जन्म हर जन्म तेरा लाल बन कर 
हर जन्म मां मुझे तु सैनीक ही बनाएगी

हर जन्म मां मुझे तु सैनीक ही बनाएगी।।

।।भावना शर्मा ।।

©Bh@Wn@ Sh@Rm@ #शहिद् का आखिरी खत